भाजपा प्रदेश कार्यालय(पटना) के पास विभिन्न मण्डलों के 500 से अधिक युवा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय का घेराव किया।
सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि “विगत दिनों में राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू कर उनके भविष्य पे ग्रहण लगा दिया है।क्या सवर्ण समाज यहाँ के नागरिक नहीं हैं,फिर उनपर अत्याचार क्यों किया जा रहा.?”
युवाओं ने सरकार से माँग की कि “प्रत्येक गरीब को मान-सम्मान-अधिकार मिले,योजनाओं का लाभ मिले,चाहे वह किसी भी जाति-समुदाय से हो। जातिगत आरक्षण समाज को बाँटने का कार्य कर रहा है।”
युवा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार से निर्णय वापस लेने का अनुरोध करते हुए चेतावनी भी दी कि यदि सवर्णों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाई गई तो राज्यव्यापी आंदोलन होगा। सभी युवाओं ने जमकर सुशील मोदी एवं सरकार विरोधी नारेबाजी की।इस प्रदर्शन में नागेश सम्राट,मयंक सिंह,कृष्णा सिन्हा, सुधांशु सिंह,दीपक शर्मा,शशि सिंह,आशीष राज,दीपक सिंह,राहुल राज,राधे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।